India vs Australia 2020: Team India to wear retro kit for ODIs, T20Is against Aus | वनइंडिया हिंदी

2020-11-12 58

Team India are reportedly set to don a new jersey when they lock horns against Australia in the upcoming ODI and the T20I series. Virat Kohli & Co. are touring Australia for three ODIs, three T20Is, and four Tests. The much-anticipated series between the cricket giants will kickstart with the ODI series on November 27 in Sydney.

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई भारतीय टीम लंबे समय के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेगी। भारतीय टीम को वनडे और टी20 सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज खेलनी है, लेकिन खबर ये सामने आई है कि भारतीय टीम रेट्रो जर्सी में नजर आ सकती है, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी टी20 सीरीज में देशज जर्सी पहनने का फैसला किया है। बीसीसीआइ भी ऐसा ही कुछ प्लान कर रही है।एक वेबसाइट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़े सूत्र ने बताया है कि सीमित ओवरों की सीरीज में रेट्रो जर्सी पहनकर उतरेगी। रेट्री थीम जर्सी 90 के दशक से मिलती-जुलती होगी, जिसका कलर नेवी ब्लू है, लेकिन मौजूदा समय में टीम स्काई ब्लू जर्सी के साथ मैदान पर उतरती है।


#IndiavsAustralia2020 #TeamIndiaJersy #AustraliaSeries